हेल्लो दोस्तों Youtube के बहुत सारे Creators और Users को ये लगने लगा था की Tik Tok अब यूट्यूब को पीछे छोड़ देगा क्युकी Users और Creators जो यूट्यूब पर है वो अब टिक टोक पर Switch कर रहे है ये डर Creators को तो लग ही रहा था लेकिन अब ये डर Google को भी सताने लगा है और गूगल टिक टोक को टककर देने के लिए यूट्यूब का एक खास Version लॉन्च करने की तैयारी में है जिसके बारे में आज की पोस्ट में हम बात करने वाले हैं।
देखिए दोस्तों टिक टोक एक ऐसा प्लेटफार्म है जहां पर 3 Second से लेकर 60 सेकंड तक के Short Videos हम अपलोड कर सकते हैं 2016 में इसे चीन में लॉन्च किया गया था और फिर 2018 में इसे Globally लॉन्च कर दिया गया था और ये Corona Virus की तरह फैलता गया आज इसके करीब 800 Million Users है और यूट्यूब के फ़िलहाल जो Users हैं वो 2 Billion है यानी की वैसे तो Youtube के Users बहुत ज्यादा हैं लेकिन फिर भी Google को ये लगता है की वाकई में जो यूट्यूब पे creators है वो भी टिक टोक पर स्विच कर रहे है कही ऐसा न हो की टिक टोक यूट्यूब को टक्कर दे दे और आने वाले टाइम में टिक टोक आगे निकल जाए तो गूगल तैयारी कर रहा है एक नया App लाने की जिसका नाम होगा Youtube Shorts अब Youtube Shorts जो Platform है वो Same To Same Tik Tok की तरह होगा एक तरिके से कहे तो यह Tik Tok का Clone होगा और इसमें आपको क्या क्या फायदे मिल सकते है यूट्यूब के पास सबसे ज्यादा Video और Music का Collection है Licence है वो सब सुविधाएं दे सकता है ऐप्प में।
ये कब लॉन्च होगा इसके बारे में तो अभी पूरी तरह तो गूगल ने साफ नहीं किया है लेकिन जल्द ही इसको लॉन्च कर दिया जाएगा हो सकता है इसे इस साल के अंत तक लॉन्च किया जाए या इस साल के बीच में इसे लॉन्च करदे।
आपका इस बारे में क्या विचार है क्या यह टिक टोक को मात दे पाएगा या फिर हमे ऐसा लगता है की गूगल के पास बहुत बड़ा Advirtisment का Platform भी है अगर वो ये करदे जो Google Shorts आयेगा उसके अंदर जो गाने और वीडियो है वो तो टिक टोक से भी ज्यादा Provide है ही लेकिन वो इसमें Monetization भी जोड़ दे तो यह टिक टोक को पछाड़ सकता है। आपके जो भी विचार है आपको क्या लग रहा है जब यूट्यूब शॉर्ट्स ऐप्प आ जाएगा।
जो भी आपके विचार हो हमे कमेंट में जरूर लिखे ।
![]() |
Youtube के नये Version से Tik Tok का खेल खत्म |
ये कब लॉन्च होगा इसके बारे में तो अभी पूरी तरह तो गूगल ने साफ नहीं किया है लेकिन जल्द ही इसको लॉन्च कर दिया जाएगा हो सकता है इसे इस साल के अंत तक लॉन्च किया जाए या इस साल के बीच में इसे लॉन्च करदे।
आपका इस बारे में क्या विचार है क्या यह टिक टोक को मात दे पाएगा या फिर हमे ऐसा लगता है की गूगल के पास बहुत बड़ा Advirtisment का Platform भी है अगर वो ये करदे जो Google Shorts आयेगा उसके अंदर जो गाने और वीडियो है वो तो टिक टोक से भी ज्यादा Provide है ही लेकिन वो इसमें Monetization भी जोड़ दे तो यह टिक टोक को पछाड़ सकता है। आपके जो भी विचार है आपको क्या लग रहा है जब यूट्यूब शॉर्ट्स ऐप्प आ जाएगा।
जो भी आपके विचार हो हमे कमेंट में जरूर लिखे ।
2 टिप्पणियां
GOOD jankari
जवाब देंहटाएंNice
जवाब देंहटाएं